#4 EC3 आकर जॉन सीना पर हमला करें

अगर आप लोगों ने इंपैक्ट रैसलिंग देखी है तो आप लोग इस बात को जानते होंगे की EC3 कितने अच्छे रैसलर हैं। उन्होंने इस शो के अंदर काफी सारी शानदार चीज़ें की है। कुछ समय पहले ही उन्हें NXT में लाया गया है लेकिन इस ब्रांड में उन्होंने ज्यादा अच्छा काम नहीं किया है। लेकिन अब वह रॉ में आने वाले हैं।
इस ब्रांड में वह काफी सारी शानदार चीज़ें कर सकते हैं। उन्होंने अबतक कई बार जॉन सीना को चैलेंज भी किया है। इससे फैंस को ऐसा लगने लगा है कि दोनों रैसलर्स के बीच हमें एक मैच दिखने वाला है।
दिलचस्प बात तो यह है कि अगली रॉ में जॉन सीना की भी वापसी होने वाली है। इस रॉ में EC3 आकर जॉन सीना को एक मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
इससे हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच लड़ाई दिख सकती है। EC3 को सीना के खिलाफ मैच जीतने की जरूरत तो नहीं है लेकिन वह सीना पर हमला करके उन्हें कुछ हफ्तों तक WWE से दूर जाने का मौका दे सकते हैं।