#3 सैथ रॉलिंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप की तरफ कदम बढ़ाना
Ad

ब्रॉक लैसनर भी अगले हफ्ते रॉ में वापसी करने वाले हैं। इस शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी होंगे। दोनों रैसलर्स के बीच रॉयल रंबल के लिए मैच बुक है। ऐसा हो सकता है कि मैच से पहले ही हमें दोनों रैसलर्स के बीच लड़ाई देखने को मिल जाए। लेकिन क्या हो अगर रॉलिंस भी आ जाएं और लैसनर को कहे की वह उनका टाइटल उनसे छीन लेंगे?
Ad
अफवाहें आ रही हैं कि सैथ रॉलिंस रॉयल रंबल को जीतकर रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। सैथ कई बार लैसनर के खिलाफ होकर भी बोल चुके हैं और ऐसे में हमें यह मैच दिख सकता है। इन दोनों के बीच मैच देखना फैंस को काफी पसंद भी आएगा।
अब देखना होगा कि अगले हफ्ते ऐसा कुछ हमें देखने को मिलता भी है या फिर नहीं।
Edited by Ankit