#1 द रिवाइवल टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम करे
Ad

WWE यूनिवर्स द रिवाइवल को काफी पसंद करती है। अगली रॉ उनकी हो सकती है। हमें बॉबी रूड और शैड गेबल का मैच द रिवाइवल के साथ देखने को मिलेगा। ये मैच रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए के लंबरजैक मैच होगा।
Ad
अगर द रिवाइवल को टैग टीम चैंपियनशिप दे दी जाती है तो टैग टीम डिवीज़न को काफी फायदा हो सकता है। काफी समय से इस डिवीज़न को सिर्फ नुकसान हो रहा है और अब समय आ चुका है कि इस डिवीज़न को एक बार फिर से अच्छा बनाया जाए।
दोनों रैसलर्स रिंग में काफी शानदार काम करते हैं और इन दोनों को चैंपियनशिप जीताने से फैंस भी काफी खुश होंगे।
इसके अलावा अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में हमें एलेक्सा ब्लिस का भी एक सैगमेंट देखने को मिलेगा जो फैंस को जरूर पसंद आएगा।
लेखक- रिजु दासगुप्ता; अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Ankit