कल का पूरा दिन डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा रिलीज़ किए गए सुपरस्टार्स के ही नाम रहा था और अब फैंस की नजरें इस हफ्ते स्मैकडाउन पर आ टिकी हैं। 20 से अधिक सुपरस्टार्स के रिलीज़ हो जाने के बाद सुपरस्टार्स के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा या फिर पहले से भी ज्यादा धमाकेदार शो फैंस का इंतज़ार कर रहा है।
इसी बार को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो इस हफ्ते स्मैकडाउन एपिसोड में हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: WWE द्वारा निकाले गए 7 सुपरस्टार्स जो AEW में जा सकते हैं
# वायट ब्लैक शीप मास्क को वापस लाएंगे
रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने ब्रॉन स्ट्रोमैन के सामने अब द फीन्ड की चुनौती है। ये दोनों पूर्व साथी रहे हैं और वायट इस हफ्ते फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट में ब्लैक शीप मास्क को वापस लेकर आ सकते हैं, जिसे स्ट्रोमैन वायट फैमिली के मेंबर के रूप में पहना करते थे। यहीं से इन दोनों के बीच यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड की शुरुआत हो सकती है।
# डैना ब्रूक और कार्मेला का हील टर्न
डैना ब्रूक और कार्मेला को अभी तक एक बेबीफेस टीम के रूप में ही प्रदर्शित किया गया है। आपको याद दिला दें कि कार्मेला को उनके विलन कैरेक्टर ने ही फेमस किया था और अब डैना के साथ मिलकर वो एक बार फिर ऐसा कर सकती हैं। इससे उनके और मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस (एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस) के बीच बड़ी दुश्मनी शुरू हो सकती है।
# एक और फुटेज लीक हो सकती है
स्मैकडाउन में एक सुपरस्टार मैंडी रोज़ और ओटिस के लिए बड़ा रहस्य बना हुआ है जिसने कहा है कि सच जरूर सबके सामने आकर रहेगा। कुछ लोगों का मानना है कि वो अली हैं वहीं कुछ का कहना है कि वो कोई NXT सुपरस्टार हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन में एक और फुटेज लीक हो सकती है जिससे ये पता चल सकेगा कि वो रहस्यमयी सुपरस्टार कौन है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं