5 शानदार चीज़ें जो WWE Raw में इस बार हो सकती हैं

<p>

WWE सुपर शो डाउन से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड होना है। कंपनी को पिछले हफ्ते के रॉ एपिसोड से काफी बड़ा झटका लगा था, जब 25 सालों के रॉ इतिहास में रेटिंग्स सबसे बेकार रही।

Ad

कंपनी का पूरा ध्यान अब सुपर शो डाउन को कामयाब बनाने के लिए टिका है। इस इवेंट को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रॉ के आखिरी एपिसोड को अच्छा बनाना होगा, ताकि फैंस शो देखने के लिए उतावले रहें। आइए उन चीजों पर नजर डालते हैं, जिन्हें कर रॉ की व्यूवरशिप को फिर से ऊपर लाया जा सकता है।

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हार जाएं सैथ रॉलिंस

<p>

सुपर शो डाउन के 6 मैन टैग टीम मैच में द शील्ड का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के साथ होगा। पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर को भड़काने की कोशिश की थी। कंपनी द्वारा रॉ में सैथ रॉलिंस और ड्र मैकइंटायर के बीच आईसी टाइटल मैच बुक किया जा सकते हैं।

Ad

ड्रू फिलहाल टैग टीम चैंपियन हैं और कंपनी उन्हें डबल चैंपियन बना दें तो WWE और खुद मैकइंटायर के लिए काफी अच्छा हो सकता है।

रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक करें ब्रॉक लैसनर

<p>

Ad

हैल इन ए सैल के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर की वापसी सभी ने देखी। उसके बाद कंपनी द्वारा घोषणा की गई कि Crown Jewel में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। 2 नवंबर को आने में अभी 1 महीने का समय बाकी है, लेकिन कंपनी लैसनर की वापसी रॉ में कराकर काफी फायदा उठा सकती है।

रॉ में आकर ब्रॉक लैसनर किसी सैगमेंट के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की पिटाई करें, तो काफी अच्छा साबित हो सकता है।

कर्ट एंगल की वापसी

<p>

कुछ हफ्ते पहले रॉ में आकर स्टैफनी मैकमैहन ने कर्ट एंगल की छुट्टी कर दी। उन्होंने कर्ट एंगल के काम से नाखुश होकर उन्हें कई दिनों के लिए छुट्टी पर भेज दिया। एंगल की गैरमौजूदगी में बैरन कॉर्बिन एक्टिंग जनरल मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं।

Ad

कर्ट एंगल की वापसी बैरन कॉर्बिन और उनके बीच बहस का विषय बन सकती है। जिससे WWE रॉ में एक नई स्टोरी लाइन बन सकती है।

चैड गेबल के खिलाफ हील टर्न ले लें बॉबी रूड

<p>

इस टीम को तोड़ना अभी जल्दबाज़ी ही होगी, क्योंकि कुछ हफ्ते पहले ही रूड और गेबल साथ आए हैं। दोनों ने अभी तक अच्छा काम किया है। NXT में अपने बिताए गए समय में रूड ने हील की भूमिका निभाई और फैंस के दिलों पर राज़ किया।

Ad

मेन रोस्टर में आने के बाद से ही बॉबी रूड की चमक एकदम फीकी रही है। उन्हें अभी तक किसी भी अच्छी स्टोरीलाइन में नहीं डाला गया। स्मैकडाउन में रहते हुए उन्हें सिर्फ यूएस टाइटल ही हासिल हुआ था। अब गेबल पर अटैक करवाकर रूड को हील बनवाया जा सकता है। इससे इन दोनों के बीच अच्छे मैच देखने को मिल सकते हैं।

मैच से पहले आमने-सामने आएं ट्रिपल एच और अंडरटेकर

<p>

ट्रिपल एच और द अंडरटेकर के बीच सुपर शो डाउन में आखिरी बार मैच होगा। इस मैच से पहले दोनों ही सुपरस्टार्स बिल्ड अप की कोशिश करें तो काफी अच्छा होगा। रॉ देखने वाले ज्यादातर फैंस इसी उम्मीद में बैठेंगे कि कैसे भी करके इन दोनों का आमना-सामना हो जाए।

ट्रिपल एच तो रॉ के लिए हमेशा बैकस्टेज मौजूद ही रहते हैं, वहीं द अंडरटेकर को इस हफ्ते रॉ में आना है। दोनों के मैच से पहले आमने-सामने आने से फैंस को काफी खुशी होगी और दुश्मनी को आखिरी अंजाम तक पहुंचाने के लिए अच्छे प्रोमो या थोड़ी हाथापाई की नौबत भी आ सकती है। केन और शॉन माइकल्स भी इस सैगमेंट के दौरान साथ आ जाएं, तो ये फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा क्योंकि WWE में आखिरी बार ट्रिपल एच vs टेकर का मैच होगा।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications