#4 रुसेव
रुसेव में एक बेहतरीन रेसलर और बेबीफेस के सारे गुण हैं। वो इस समय बॉबी लैश्ले के साथ एक कहानी का हिस्सा है लेकिन इस कहानी का कोई अंत होता नहीं दिख रहा है। अगर इस कहानी को बीच में खत्म करके रुसेव को एक अच्छी कहानी का हिस्सा बना दें तो उससे कहानी और किरदार दोनों को फायदा होगा। रुसेव एक ऐसे रेसलर हैं जिनका रुसेव डे फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble विजेता मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर के बारे में कही बड़ी बात
#3 रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो को अबतक इस कहानी का हिस्सा बना देना चाहिए था। रे और एंड्राडे के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच के बाद इस हाई फ्लायर को इस कहानी का हिस्सा बनाने से सबको फायदा होगा। इस समय अगर कोई समोआ जो की जगह ले सकता है तो वो रे मिस्टीरियो हैं और उनके टैलेंट का मुकाबला नहीं है।
Published 31 Jan 2020, 13:40 IST