WWE का अगला बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania 38) रहने वाला है। इस समय WWE अपने रोस्टर का अच्छी तरह उपयोग कर रहा है। कई बड़े सुपरस्टार्स इस समय रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में नजर आ रहे हैं। कुछ सुपरस्टार्स चोटिल हैं और इसी कारण वो एक्शन से दूर हैं। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अभी काफी संघर्ष कर रहे हैं।इन सुपरस्टार्स के लिए WWE के पास कोई भी प्लान्स नहीं है। WWE ज्यादातर सुपरस्टार्स का उपयोग कर रहा है लेकिन कुछ ऐसे टैलेंटेड रेसलर्स हैं जो टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। उनके लिए कंपनी के पास स्टोरीलाइन मौजूद नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 टैलेंटेड सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके लिए WWE के पास इस समय कोई प्लान्स नहीं है।5- WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज View this post on Instagram Instagram Postअपोलो क्रूज के करियर में उतार चढ़ाव आते रहे हैं। उनके लिए 2021 काफी अच्छा रहा था। उन्होंने सिंगल्स स्टार के रूप में जबरदस्त काम किया था और वो WrestleMania 37 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में सफल रहे थे। बाद में उनका टाइटल रन बढ़िया साबित हुआ और उन्होंने कई सुपरस्टार्स के खिलाफ इसे डिफेंड किया था।लग रहा था कि क्रूज आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे लेकिन अचानक से उनकी बुकिंग खराब तरीके से होने लगी। बाद में उन्हें ड्राफ्ट के दौरान Raw में भेज दिया गया और इसके बाद से उनका सही तरह से उपयोग नहीं हो रहा है। वो और कमांडर अजीज मिलकर फैंस को प्रभावित कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postउन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए जाना एक निराशाजनक चीज़ है। अपोलो क्रूज के पास शानदार रेसलिंग स्टाइल, अच्छा लुक और जबरदस्त कैरेक्टर है। इसके बावजूद भी WWE के पास इस समय उनके लिए कोई प्लान्स नहीं है और वो कई हफ्तों तक एपिसोड्स में नजर भी नहीं आते हैं। पिछले साल वो इस समय एक अहम स्टोरीलाइन का हिस्सा थे और अभी वो संघर्ष कर रहे हैं।