5 नई टीम जो WWE को इस साल बनानी चाहिए

नई टीम इस साल wwe को बनानी चाहिए
नई टीम इस साल wwe को बनानी चाहिए

# द रिंग मास्टर्स- डेनियल ब्रायन, ड्रू गुलक और शॉर्टी गेबल

द रिंग मास्टर्स
द रिंग मास्टर्स

वापसी के बाद से डेनियल ब्रायन युवा रेसलर्स को पुश दिलाने में मदद करते आए हैं और ड्रू गुलक को भी उन्हीं के कारण बड़ा पुश मिला है। दूसरी ओर शॉर्टी गेबल को भी स्मैकडाउन में कुछ खास मौके नहीं मिल पा रहे हैं।

गुलक फिलहाल चोटिल हैं और गेबल को इस फैक्शन से जोड़ने का WWE के पास ये सुनहरा मौका है और इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि गेबल मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे टैलंटेड इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे

# द वर्क होर्सेज़- अपोलो क्रूज़, रिकोशे, सेड्रिक एलेक्जेंडर

रिकोशे, एलेक्जेंडर और क्रूज़
रिकोशे, एलेक्जेंडर और क्रूज़

इन दिनों पॉल हेमन अपोलो क्रूज़ को बड़ा पुश दे रहे हैं। वहीं रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर इन दिनों रॉ में टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं।

'द न्यू डे' पहले ही उदाहरण स्थापित कर चुका है कि जब दिशा से भटके हुए 3 सुपरस्टार्स साथ आते हैं तो वो कितनी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। खास बात ये है कि इन्हें ज़ेलिना वेगा जैसी मैनेजर की भी जरूरत नहीं है क्योंकि इनके पास अच्छी इन रिंग स्किल्स के साथ माइक स्किल्स भी मौजूद हैं।

Quick Links