इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ शानदार हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ समय से रॉ को ज्यादा लोग नहीं देख रहे हैं और इस वजह से WWE को कुछ ऐसा करना होगा जिससे फैंस फिर से इसे देखना शुरू कर दें।
एक समय ऐसा हुआ करता था जब फैंस रॉ की बातें किया करते थे मगर अब ऐसा नहीं होता है। हालाँकि सिर्फ एक अच्छे हफ्ते से सब बदल सकता है। WWE को फैंस को एक बार फिर से ये भरोसा दिलाना होगा कि वो लोग शानदार स्टोरीलाइन्स और मुकाबले करवाना जारी रखेंगे। सिर्फ तभी रॉ कि व्यूअरशिप बढ़ सकती है।
आइये जानते हैं इस हफ्ते कि रॉ में कौन सी शानदार चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।
#5 केविन ओवेंस, पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ने से मना कर दें
सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी में मिस्टीरियो की मदद करने के लिए तो काफी रेसलर्स हैं। मगर रॉलिंस के पास सिर्फ मर्फ़ी हैं। पिछले कुछ समय से ओवेंस भी अपने किरदार से थोड़ा अलग परफॉर्म कर रहे हैं।
शायद वह इस हफ्ते की रॉ में रॉलिंस की टीम में शामिल हो सकते हैं। आखिरकार रॉलिंस को भी तो किसी ना किसी की मदद लेनी ही पड़ेगी। इससे रॉ में कुछ नया देखने को मिलेगा।