#2 ECW के लिए काम करने के बावजूद WWF से उन्हें पैसे मिल रहे थे
पॉल हेमन ने ECW को दुनिया की बड़ी रैसलिंग प्रमोशन बनाने के लिए काफी मेहनत की थी। एटीट्यूड एरा के दौरान WWE और WCW के बाद ECW सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कंपनी बन गई थी। उस समय पर उनके कंपनी में भी काफी सारे अच्छे रैसलर्स थे जिनको फैंस काफी ज्यादा पसंद भी करते थे। इस कारण ही उनकी कंपनी काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी।
उस समय उनके रैसलर्स इतने मशहूर हो गए थे कि एक समय पर विंस मैकमैहन ने ECW के रैसलर्स का इस्तेमाल करने के लिए हेमन को हर हफ्ते हजारों डॉलर्स भी दिए थे। इसके अलावा मैकमैहन ने WWF के कुछ रैसलर्स को भी इस कंपनी में भेजा था ताकि उनकी ट्रेनिंग अच्छे से हो जाए और उन्हें एक बड़ा स्टार बनाया जा सके।
हालांकि इस घंटे में बारे में कुछ फैंस ही जानते हैं क्योंकि यह काफी पुरानी बात है।
Edited by Ankit