पार्ट-टाइम शेड्यूल के कारण अन्य AEW सुपरस्टार्स के बड़े दुश्मन बन जाते
अगर गोल्डबर्ग AEW को ज्वाइन कर भी लेते तो इस बात की संभावनाएं बहुत कम होती कि वो एक फुल-टाइम इन रिंग परफ़ॉर्मर के रूप में हर हफ्ते रिंग में उतरेंगे। इससे जरूर उन्हें अन्य सुपरस्टार्स द्वारा आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ता।
खास बात ये है कि ऑल एलीट रेसलिंग में अधिकतर सुपरस्टार्स के पास अपनी स्टोरीलाइन बनाने की आजादी है। इसलिए वो जरूर WCW लैजेंड के पार्ट-टाइम शेड्यूल को किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाने की कोशिश जरूर करते।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने साथी रेसलर्स की बहुत याद आती है
WWE ने कई बार पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का फैसला लिया है लेकिन फैंस लगातार ऐसे फैसलों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते आए हैं।
मगर हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि गोल्डबर्ग प्रो रेसलिंग वर्ल्ड का बहुत बड़ा नाम हैं। इसलिए उनका AEW रोस्टर को ज्वाइन करना ही कंपनी की व्यूअरशिप में तगड़ा उछाल ला सकता था, जो संभव ही WWE के लिए एक बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता था।