5 चीजें जो डीन एम्ब्रोज़ WWE छोड़ने के बाद कर सकते हैं

dean ambrose

4) इंडिपेंडेंट सर्किट में वापसी

Ad
dean ambrose

सर्वाइवर सीरीज़ 2012 में डीन एम्ब्रोज़ का WWE मेन रोस्टर डेब्यू हुआ। मगर यह पहली बार नहीं था जब हमें एक चैंपियन सुपरस्टार की झलक देखने को मिली।

Ad

WWE रिंग में कदम रखने से पहले डीन एम्ब्रोज़, CZW(Combat Zone Wrestling) के जानेमाने सुपरस्टार हुआ करते थे। जहाँ उन्हें जॉन मोक्सले नाम से जाना जाता था। इंडिपेंडेंट सर्किट में उन्होंने अपने मन मुताबिक काम किया है। उनके किरदार उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखता था। इसी बात का फायदा, WWE ने भी उठाना चाहा परन्तु असफल रही। एम्ब्रोज़ एक बार फिर वहीं का रुख कर सकते हैं, जहाँ उन्हें रोकटोक ना झेलनी पड़े।

3) क्या डीन एम्ब्रोज़ रैसलिंग छोड़ने का मन बना रहे हैं

dean ambrose

डीन एम्ब्रोज़ के लिए रैसलिंग छोड़ने के सभी दरवाजे खुले नजर आ रहे हैं। उनकी उम्र 33 को पार कर चुकी है। इस उम्र के बाद किसी भी रैसलर के लिए रिंग में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है।

उनके सामने उनकी पूरी जिंदगी पड़ी है। उनका रिंग का किरदार, असल किरदार से बिल्कुल मेल नहीं खाता। बेहतर होगा कि वो अपने तेज दिमाग को कोई बिजनेस करने में आजमाएं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications