#2 टायसन फ्यूरी को पैसे से प्यार नहीं
WWE हमेशा से ही कई बड़े स्टार्स को शो पर लाता रहता है। इस दौरान इसमें कोई भी शक नहीं है कि वो उस समय बहुत बड़ी रकम पाते हैं। माइक टायसन से लेकर फ्लोयड मेवेदर जब भी WWE में आए हैं तो उन्हें काफी बड़ी रकम मिली है। इस समय WWE चैंपियन लैसनर भी शो में नजर आने के लिए बड़ी रकम पाते हैं, लेकिन टायसन फ्यूरी ने साफ किया है वो ये पैसे के लिए नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें: SmackDown के दौरान 6 फुट 9 इंच लंबे फाइटर से उलझे ब्रॉन स्ट्रोमैन
2018 में TMZ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो कई ऐसे करोड़पतियों को जानते हैं जो पैसे वाले होने के बाद भी खुश नहीं है। वो हमेशा से किसी न किसी चीज़ की तलाश में रहते हैं। जबकि असल ख़ुशी इंसान के दिल में होती है।
Edited by Ankit