रॉयल रंबल पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। WWE ने इस पीपीवी के लिए लगभग सभी मुकाबलों का एलान कर दिया है। इन मुकाबले में 30 मेंस रंबल मैच, 30 विमेंस रंबल मैच, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, WWE चैंपियनशिप मैच सबसे प्रमुख हैं।
रॉयल रंबल साल 2019 का पहला पीपीवी है ऐसे में कंपनी चाहेगी की इस पीपीवी को शानदार बनाने में कोई कसर ना छोड़ी जाए। एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि WWE का यह काफी धमाकेदार हो। हालांकि फैंस इस पीपीवी में कई चीजें नहीं देखना चाहते हैं और इस बात को WWE भी अच्छी तरह से जानता है।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 बड़ी चीजों पर जो फैंस रॉयल रंबल में नहीं देखना चाहते हैं लेकिन वह जरूर होंगी।
डेनियल ब्रायन का WWE चैंपियनशिप हारना
WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन रॉयल रंबल पीपीवी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपने टाइटल को बचाने के लिए मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। इस मुकाबले में फैंस डेनियल ब्रायन को जीतते हुए देखना चाहते हैं लेकिन विंस मैकमैहन के हाल में ही एजे स्टाइल्स को दिए पुश के बाद ब्रायन की यहां जीत मुश्किल है।
डेनियल ब्रायन पिछले काफी से समय से WWE चैंपियन हैं ऐसे में रॉयल रंबल पीपीवी में एजे स्टाइल्स उन्हें हराकर एक बार फिर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं।
Get WWE News in Hindi Here