4- ऐज को WWE में फुल टाइम यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए
अगर ऐज Money in the Bank 2021 में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें पार्ट टाइम के बजाए फुल टाइम चैंपियन के रूप में काम करना चाहिए। जब ब्रॉक लैसनर WWE में पार्ट टाइम चैंपियन के रूप में काम किया करते थे तो फैंस उनकी काफी आलोचना किया करते थे।
रोंडा राउजी भी पार्ट टाइम सुपरस्टार थी लेकिन Raw विमेंस चैंपियन बनने के बाद उन्होंने फुल टाइम चैंपियन के रूप में काम काम किया था। यही कारण है कि ऐज को भी यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में काम करना चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करते तो फैंस उनकी आलोचना भी कर सकते हैं।
3- ऐज को यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद एक अलग कैरेक्टर में नजर आना चाहिए
ऐज ने साल 2020 में WWE में बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में वापसी की थी लेकिन WrestleMania 37 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में डेनियल ब्रायन को शामिल किये जाने के बाद ऐज ने हील टर्न ले लिया था। इस मैच के बाद ऐज ब्रेक पर चले गए थे और उन्होंने हाल ही में बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में वापसी की है।
हालांकि, वर्तमान समय में ऐज पूरी तरह बेबीफेस सुपरस्टार नही हैं। अगर ऐज Money in the Bank 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो चैंपियन बनने के बाद उन्हें एक ऐसे कैरेक्टर में नजर आना चाहिए जो बेबीफेस और हील सुपरस्टार के बीच का कैरेक्टर हो। इस प्रकार, ऐज चैंपियन के रूप में हील और फेस दोनों तरह के सुपरस्टार्स से फ्यूड कर पाएंगे।