2- जॉन सीना किसी नए सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप हारें
जॉन सीना अगर SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन बन भी जाते हैं तो यह बात तय है कि वो ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रहेंगे। ऐसे में अगर वो रोमन रेंस से टाइटल हार जाएंगे तो शायद फैंस उतने प्रभावित नहीं होंगे। इसके बजाय WWE किसी नए सुपरस्टार को चैंपियन बनाने का निर्णय ले सकता है।
जॉन सीना ने पहले भी नए सुपरस्टार्स से मैच हारकर उन्हें बेहतर दिखाने में मदद की है। वो ऐसा फिर कर सकते हैं। उनके टाइटल रन को कोई नया या उभरता हुआ सुपरस्टार तोड़ सकता है। इससे उस सुपरस्टार को फायदा होगा और WWE को एक नया टॉप स्टार भी मिल जाएगा। WWE के पास काफी अच्छे विकल्प रहेंगे।
Edited by Ujjaval Palanpure