WWE द्वारा हाल ही में आयोजित हुए स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में मोमेंट ऑफ ब्लिस सैगेमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और निकी क्रॉस ने मिलकर न्यू डे टैग टीम का इंटरव्यू लिया था। इस सैगेमेंट के दौरान साशा बैंक्स (Sasha Banks) और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने इंटरफेयर किया था। इसके बाद साशा बैंक्स बनाम एलेक्सा ब्लिस के बीच मैच बुक किया गया और इस मैच में हील सुपरस्टार साशा बैंक्स को जीत मिली थी।NEXT WEEK on #SmackDown!@AlexaBliss_WWE @NikkiCrossWWE @SashaBanksWWE @itsBayleyWWE pic.twitter.com/nob5kJolYd— WWE (@WWE) May 30, 2020स्मैकडाउन ब्रांड के आने वाले एपिसोड में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा और निकी क्रॉस बनाम साशा बैंक्स एवं बेली के बीच मैच देखने को मिलेगा। इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारें में बात करेंगे जो साशा और बेली के विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद देखने को मिल सकती है। 5- WWE बैकलैश पीपीवी 2020 में ट्रिपल थ्रेट मैचMessage sent.#TheIIconics want their championship gold back!#WWERaw @BillieKayWWE @PeytonRoyceWWE pic.twitter.com/uPoHg5qjz3— WWE (@WWE) May 26, 2020स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड में अगर WWE सुपरस्टार एलेक्सा और निकी क्रॉस स्मैकडाउन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हार जाती है तो इस हार के बाद कंपनी बैकलैश पीपीवी 2020 में एक ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर सकती है। विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाला यह मैच एलेक्सा और निकी क्रॉस, साशा बैंक्स और बेली एवं टैग टीम द आइकॉनिक्स के बीच बुक किया जा सकता है। यह सभी विमेंस रेसलर्स बहुत काबिल है और इस वजह से फैंस को एक अच्छा टैग टीम मैच भी देखने को मिल जाएगा।4- बेली के पास दो चैंपियनशिप हो जाएगीThe Role Model ⚡️@itsBayleyWWE pic.twitter.com/ONknBNxv4x— BayleyUpdates.Com (@BayleyUpdates) May 16, 2020पूर्व NXT सुपरस्टार बेली ने अभी तक हील की भूमिका को बहुत अच्छे निभाया है। जब इन्होंने हील टर्न लिया था तब सभी रेसलिंग फैंस बहुत ज्यादा चौंक गए थे। पिछले साल बैकी लिंच के पास एक ही समय पर रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप थी। विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को जीतने के बाद WWE सुपरस्टार बेली के पास एक ही समय पर दो टाइटल हो जाएंगे।ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WWE अपनी व्यूअरशिप में सुधार कर सकता है