#4 शेमस की वजह से कीथ ली WWE चैंपियनशिप मैच हार सकते हैं
RAW में कीथ ली का मुकाबला शेमस से हुआ था। ये मुकाबला दोनों ही स्टार्स के लिए बेहद ख़ास था क्योंकि इस मैच को जीतने वाला स्टार आने वाले शो में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज कर सकता था।
ये भी पढ़े: 5 बड़े ड्रीम मैच जो 2021 में WWE में देखने को मिल सकते हैं
इस मैच में कीथ ली ने जीत हासिल की थी। जिसके बाद अब WWE चैंपियनशिप के लिए उनका सामना ड्रू मैकइंटायर से होगा। कीथ ली के लिए अभी WWE चैंपियन इतना आसान नहीं है। हालांकि एक क्लीन पिन से उनके करैक्टर पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में इस मैच में शेमस के इंटरफेयर की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा सकता है। जिसके बाद शेमस और कीथ ली एक अच्छे फिउड का हिस्सा बन सकते है। इस फ्यूड के दौरान कीथ ली के पास अपने करैक्टर को और ज्यादा बेहतर करने का मौका होगा।