#3) डेमियन प्रीस्ट को हरा सकते हैं कैरियन क्रॉस
NXT में डेब्यू करने के बाद ही कैरियन क्रॉस एक डोमिनेंट स्टार के रूप में सामने आये है। उन्होंने शुरुआत में ही कई बड़े स्टार्स के खिलाफ जीत हासिल की थी। इसके अलावा TakeOver: XXX में उन्होंने कीथ ली को हराकर NXT चैंपियनशिप भी जीती थी। हालांकि चोट की वजह से उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। वहीं अब उन्होंने चोट के बाद एक बार फिर से NXT में वापसी की हैं।
ये भी पढ़ें: WWE द्वारा ल्यूक हार्पर को दिए गए ट्रिब्यूट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
अपनी वापसी के बाद वो NXT New Years Evil में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ रिंग में नजर आएंगे। इस मैच क्रॉस एक और डोमिनेंट परफॉरमेंस देना चाहेंगे। इस मैच में अगर वो डेमियन प्रीस्ट को बेहद आसानी से हरा देते हैं तो वो आने वाले समय में NXT चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज कर सकते है।