WWE ने ल्यूक हार्पर/ब्रोडी ली को ट्रिब्यूट देने के लिए तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि (RAW) रॉ में उन्हें अच्छे से ट्रिब्यूट न दिए जाने के बाद फैंस ने खासा गुस्सा दिखाया था। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि WWE ने अब उन्हें आगामी हफ्ते में ट्रिब्यूट देने के लिए तैयारी कर ली है।ये भी पढ़ें:- 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अगले कुछ सालों में रिटायर हो सकते हैंआप को बता दें कि पूर्व आईसी और टैग टीम चैंपियन ल्यूक हार्पर का 26 दिसंबर को 41 साल की उम्र में निधन हो गया था। वो पिछले काफी समय से फेफड़ों की परेशानी से जूझ रहे थे। उन्होंने इस साल की शुरुआत में WWE को छोड़कर AEW ज्वाइन किया था। WWE ने कुछ हिस्सा फिल्माया हैंPWInsider.com ने अपनी हाल की रिपोर्ट में कहा है कि WWE ने उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए कुछ हिस्सा फिल्माया हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा:आज सुबह PWInsider.com ने WWE के पूर्व स्टार कर्ट हॉकिंस (ब्रायन माइर्स) के बयान के बारें में लिखा था। जिसमें उन्होंने RAW के दौरान ल्यूक हार्पर को दिए गए ट्रिब्यूट पर सवाल उठाये थे। जिसके बाद WWE के कई स्टार्स ने इस पर बात की थी। वहीं अब खबर आ रही हैं कि RAW के शुरू होने से पहले कई स्टार्स ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया थी और उनके इस पार्ट को फिल्माया भी गया था। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि WWE अब किस पार्ट का प्रयोग करने वाले हैं। हालांकि, WWE RAW के दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने की योजना बना रहा है। The New Day's @TrueKofi and @AustinCreedWins paid a heartfelt tribute to the late, great Jon Huber on tonight's episode of Raw Talk. pic.twitter.com/rep2OjHcCR— WWE (@WWE) December 29, 2020आप को बता दें कि उनके निधन के बाद WWE के कई स्टार्स ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया था। RAW के दौरान कमेंटेटर टॉम फिलिप्स ने हार्पर के ट्रेडमार्क लाइन का भी यूज़ किया था। Thank you, Jon. pic.twitter.com/HZSW5QIIsz— WWE (@WWE) December 29, 2020उन्होंने कहा था- 'It's Monday, you know what that means...' इसके अलावा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने भी अपने प्रोमो में उनकी इस लाइन का प्रयोग किया था। इसके अलावा स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी उनकी मौत पर दुःख जताया था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं