हाल के समय WWE का सारा ध्यान नये स्टार्स को बनाने में रहा है। इस दौरान कई ऐसे नये स्टार्स भी WWE में आये हैं, जिन्होंने आते ही खुद को साबित किया हैं। इन स्टार्स के आने के बाद से फैंस की निगाह उन दिग्गज स्टार्स पर टिक गई है जो अब अपने इन रिंग करियर को खत्म कर सकते हैं। इस साल महान द अंडरटेकर ने भी रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था।वो इस साल सर्वाइवर सीरीज में आखिरी बार WWE रिंग में नजर आए थे। अंडरटेकर ने 1990 की सर्वाइवर सीरीज के दौरान ही WWE में डेब्यू किया था। तो आइये जानते है उन WWE स्टार्स के बारे में जो आने वाले समय रिटायरमेंट ले सकते हैं:ये भी पढ़े: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान#5 14 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच View this post on Instagram A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh)पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच ने रेसलिंग की दुनिया में दो दशक तक राज़ किया है। वो अपने करियर में 14 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। इसके अलावा वो अपने रिंग करियर में सबसे कुछ हासिल कर चुके हैं। वो अब बैकस्टेज रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रिपल एच इस समय NXT की प्रोग्रामिंग पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उनकी देखरेख में NXT फैंस का पसंदीदा शो बन रहा हैं। WWE Super ShowDown: @TripleH Vs. Randy Orton https://t.co/MDsgZFhaf6 pic.twitter.com/nMUwrY7qiM— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) June 7, 2019वहीं अगर उनके इन रिंग करियर की बात करें तो वो आखिरी बार रैंडी के खिलाफ सुपरशोडाउन में नजर आए थे। इस मैच में उन्हें हार का समाना करना पड़ा था।ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"इसके अलावा वो इस साल रेसलमेनिया में भी नजर नहीं आये थे। ऐसे में आने वाले समय में ट्रिपल एच भी अपने इन रिंग करियर पर विराम लगा सकते हैं। ऐसे में ये देखना ख़ास रहेगा कि वो अपना आखिरी मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ लड़ते हैं।यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टारर्स जिन्हें पुश देना ने 2020 में बंद कर दिया