5 चीज़े जो इस हफ्ते WWE RAW, NXT, और SmackDown शो में हो सकती हैं 

This week could get very exciting

#2 टिमोथी थैचर, टॉमैसो सिएम्पा को नॉक आउट कर सकते हैं

टिमोथी थैचर NXT के उभरते हुये स्टार्स में से एक है। उनके इन रिंग वर्क को सभी पसंद करते हैं। उनके और मैट रिडल के बीच हुए फ्यूड को भी फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। उन्होंने रिडल को फाइट पिट में नॉक आउट कर के इस फिउड को खत्म किया था। वहीं अब NXT में उनका मुकाबला "ब्लैकहार्ट" टॉमैसो सिएम्पा से है।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो सैथ रॉलिंस SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैं

टॉमैसो सिएम्पा भी अपने इन रिंग वर्क और हार्डकोर स्टाइल रेसलिंग के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में फैंस को NXT के आने वाले शो में एक धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है। ये दोनों ही स्टार्स इससे पहले भी एक मैच में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं, जिसमे टॉमैसो सिएम्पा को जीत हासिल हुई थी। वहीं अब ये दोनों ही स्टार्स फाइट पिट में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इस मैच में अगर टिमोथी थैचर टॉमैसो सिएम्पा को नॉकआउट कर देते हैं तो वो NXT में अपनी अलग जगह बना लेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications