WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) एक समय पर सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे, लेकिन पिछले एक साल में सबकुछ बदल चुका है। रेंस अब कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं और पिछले 400 से भी अधिक दिनों से चैंपियन बने रहने के दौरान काफी संख्या में दिग्गज रेसलर्स को मात दे चुके हैं।आपको याद दिला दें कि साल 2017-2018 के समय में ब्रॉक लैसनर 504 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए थे। उन्हें कोई हराने में सफल नहीं हो पा रहा था, आखिरकार SummerSlam 2018 का समय आया, जिसमें ट्राइबल चीफ ने द बीस्ट को हराकर उनके ऐतिहासिक चैंपियनशिप सफर का अंत किया था।दुर्भाग्यवश 22 अक्टूबर 2018 के Raw एपिसोड में उन्हें ल्यूकीमिया (ब्लड कैंसर) का प्रभाव बढ़ने के कारण अपने टाइटल को त्यागना पड़ा। रेंस के द्वारा लिए गए उस ब्रेक के बाद कंपनी में काफी बदलाव आ चुके हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 यादगार चीज़ों के बारे में जो रेंस के ल्यूकीमिया ब्रेक के बाद WWE में घटित हो चुकी हैं।WWE WrestleMania को पहली बार मिस कियाWrestling Observer@WONF4WReport: Roman Reigns out of WrestleMania 36 due to coronavirus concerns f4wonline.com/wwe-news/repor…8:26 AM · Mar 27, 20205915Report: Roman Reigns out of WrestleMania 36 due to coronavirus concerns f4wonline.com/wwe-news/repor… https://t.co/pbWnoLGvQqरोमन रेंस ने साल 2012 के अंतिम समय में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। थोड़े समय बाद ही उन्हें बड़े सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश मिलने लगा। इसी पुश का नतीजा है कि वो आज WWE के फेस सुपरस्टार हैं और 2013 से लेकर 2019 तक हुए सभी WrestleMania इवेंट्स का हिस्सा रहे, मगर 2020 में उनकी इस शानदार स्ट्रीक का अंत हो गया था।साल 2020 में WrestleMania 36 से ठीक पहले COVID-19 महामारी विकराल रूप लेने लगी थी। इसकी चपेट में आने से बचने के लिए रेंस ने WWE से ब्रेक लेने का फैसला लिया। उससे पहले उनका WrestleMania में गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना तय था, मगर ट्राइबल चीफ के बाहर होने से उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन से रिप्लेस किया गया।B/R Wrestling@BRWrestlingBreaking: Roman Reigns, who has had leukemia and is immunocompromised, will not compete at WrestleMania 36 against Goldberg due to coronavirus concerns, per @ryansatin7:28 AM · Mar 27, 2020114612419Breaking: Roman Reigns, who has had leukemia and is immunocompromised, will not compete at WrestleMania 36 against Goldberg due to coronavirus concerns, per @ryansatin https://t.co/quev57mmr4एक तरफ रेंस ने पहली बार WrestleMania को मिस किया, मगर ये स्ट्रोमैन के लिए अच्छी चीज़ साबित हुई क्योंकि साल के सबसे बड़े शो में वो गोल्डबर्ग को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।