कंपनी के पास रैसलर के कंटेंट को कभी भी WWE नेटवर्क या टीवी पर दिखाने का अधिकार है
जब एक रैसलर को WWE साइन करती है तो कॉन्ट्रैक्ट में यह भी लिखा होता है कि WWE कभी भी आपकी कोई तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है। WWE को जब भी सुपरस्टार की तस्वीर की जरूरत होगी उसे वह यूज कर सकता है।
कंपनी रैसलर्स की तस्वीरों को प्रमोशनल इवेंट में या फिर WWE टीवी में कभी भी इस्तेमाल कर सकती है। साल 2014 में WWE नेटवर्क के लॉच होने के बाद इस कॉन्ट्रैक्ट में थोड़ा बदलाव हुआ। अब कंपनी रैसलर की तस्वीरों के अलावा कभी भी उनके मुकाबले, सेगमेंट या फिर बाकी चीजें WWE नेटवर्क पर या फिर टीवी पर दिखा सकती है।
यह WWE के कॉन्ट्रैक्ट का ही नतीजा है कि आज भी फैंस को पुराने सुपरस्टार्स के मुकाबले उन्हें WWE नेटवर्क पर देखने को मिलते हैं। कंपनी कभी भी उनके मुकाबले को WWE नेटवर्क पर स्ट्रीम कर सकती है।
Edited by PANKAJ