रैसलर को अपने कॉस्ट्यूम के लिए खुद भुगतान करना पड़ता है
यह सुनने में शायद आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह सच है। एक रैसलर जो कि कंपनी में अपना नाम और गीमिक खुद से नहीं रख सकता वहां पर उसे अपने कॉस्ट्यूम (पोशाक) के लिए खुद भुगतान करना पड़ता है। कपंनी में एक दिलचस्प वाक्या तब देखने को मिला जब WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बतिस्ता साल 2002 में एनिमल गिमिक के रूप में नज़र आए थे।
अपनी किताब में बतिस्ता में इस बात का जिक्र किया कि एनीमल गिमिक के दौरान उन्हें अपना प्रभाव जमाने के लिए अच्छी पोशाक की जरूरत थी ऐसे में उन्होंने 5000 डॉलर के सूट का इंतजाम किया। जब बतिस्ता ने इस सूट को कंपनी को दिखाया तो कंपनी ने अपने हाथ तुरंत पीछे खींच लिए।
बतिस्ता ने मजाक करते हुए कहा कि अगर उन्हें पता होता है कि इसका भुगतान उन्हें खुद ही करना होता तो वह इससे सस्ते सूट का इंतजाम करते।