रैसलर के कंपनी से जाने का बाद भी 90 दिन तक WWE उनके मर्चेंडाइज को बेच सकती है
यह वास्तव में थोड़ा अजीब है कि अगर आप किसी कंपनी से निकाल दिए गए हैं लेकिन कंपनी अब भी आपके नाम से चीजों का इस्तेमाल कर रही है। यह किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए लेकिन WWE के कॉन्ट्रैक्ट के तहत रैसलर के कंपनी से आधिकारिक रूप से अलग होने के 90 दिनों तक उनके मर्चेंडाइज को बेच सकती है।
आप देख सकते हैं कि कंपनी अपनी वेबसाइट पर सुपरस्टार्स के नाम की टी-शर्ट, कैप समेत कई सारी चीजों को सेल कर सकता है। कंपनी इन सामनों को बनाने में काफी पैसे खर्च करती है। कंपनी रैसलर के नाम के मर्चेंडाइज एडवांस में बना कर रखती है।
ऐसे में अगर कोई रैसलर कंपनी से जाता है और कंपनी उस मर्चेंडाइज को नहीं बेच पाती तो इससे कंपनी को काफी नुकसान होता। आप WWE की वेबवाइट WWEShop.com पर जाकर सुपरस्टार्स के नाम की टी-शर्ट, चैंपियनशिप समेत कई सारी चीजें खरीद सकते हैं।