WWE कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी 5 बड़ी बातें जो आप नहीं जानते होंगे

Vince McMahon is no stranger to firing Superstars on TV or behind the camera.

कंपनी से निकालना

Vince McMahon is no stranger to firing Superstars on TV or behind the camera.

WWE के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक कंपनी किसी रैसलर को कंपनी से निकालने के लिए उसे 90 दिन पहले इसके बारे में अवगत करा देती है। वहीं ब्रॉक लैसनर के साथ कंपनी ने अलग कॉन्ट्रैक्ट किया है। ब्रॉक लैसनर को कंपनी से निकालने के लिए कंपनी को उन्हें 6 महीने पहले नोटिस देना होगा।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए कंपनी लैसनर को निकालने के बारे में सोचना भी पसंद नहीं करेगी। WWE में हमने विंस मैकमैहन को कई मौको पर रैसलर को ऑन कैमरा और बैकस्टेज फायर (कंपनी से निकालते हुए) करते हुए देखा है।

इसके अलावा अगर कोई रैसलर कंपनी से तय समय से पहले चला जाए या फिर कंपनी उसे तय समय से पहले निकाल दें तो फिर कंपनी और रैसलर को अनुबंध के मुताबिक एक दूसरों को भुगतान करना पड़ता है। इसके अलावा कंपनी के पास रैसलर द्वारा नियम तोड़े जाने पर भी कार्यवाई करने का पूरा अधिकार है।

लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links