5 उपलब्धियां जो कोफी किंग्सटन WWE में हासिल कर चुके हैं लेकिन ब्रॉक लैसनर नहीं

ब्रॉक लैसनर & कोफ़ी किंग्सटन
ब्रॉक लैसनर & कोफ़ी किंग्सटन

#4 टेलीविज़न पर लगातार 21 जीत

youtube-cover

फुल टाइम रेसलर के रूप में WWE में अपने पहले कार्यकाल के समय ब्रॉक लैसनर को लगातार 10 मैच जीतने के बाद एक टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

2012 में वापसी के बाद पूर्व UFC स्टार ने लगातार 8 मैच जीते। बीस्ट की लगातार जीत की शुरुआत रेसलमेनिया 33 से हुई जहां वह गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। इसके बाद अगस्त 2018 में समरस्लैम में रोमन रेंस से हारने के कारण उनकी स्ट्रीक टूट गई।

इसके ठीक विपरीत कोफ़ी किंग्सटन अपने WWE में ज्यादातर वक्त लगातार कई मैच नहीं जीत पाए। लेकिन रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियन बनने के बाद अप्रैल 2019 से लेकर जुलाई 2019 के बीच कोफ़ी किंग्सटन ने लगातार 21 मैचों में जीत दर्ज की।

यह चीज एक पार्ट-टाइमर और फुल-टाइमर के अंतर को भी दर्शाती है क्योंकि लगातार 8 मैच जीतने में लैसनर को 16 महीने लग गए, वहीं कोफ़ी ने केवल 3 महीने में ही लगातार 21 मैच जीत लिए।

Quick Links