4- केवल एक WWE सुपरस्टार ने मैच के दौरान अपना Money in the bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस एकमात्र ऐसे Money in the bank विजेता रहे हैं जिन्होंने जारी मैच के दौरान अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था। आपको बता दें, WrestleMania 31 के मेन इवेंट में हुए रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के मैच के दौरान रॉलिंस ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था।
जिस वक्त रॉलिंस अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके इस मैच में शामिल हुए, तब तक रोमन और लैसनर खतरनाक फाइट करने की वजह से थक चुके थे। सैथ के मैच में शामिल होने के बाद बीस्ट ने रॉलिंस को F5 देने की कोशिश की थी लेकिन रोमन ने बीस्ट को स्पीयर दे दिया था। इसके बाद सैथ, रोमन को कर्ब स्टॉम्प देकर पिन करते हुए नए चैंपियन बने थे।
3- WWE लैजेंड केन और कार्मेला के नाम है अनोखा रिकार्ड
WWE लैजेंड केन साल 2010 में मिस्टर Money in the bank बने थे और इसके केवल 49 मिनट बाद केन, रे मिस्टीरियो के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इसी के साथ केन के नाम सबसे कम समय तक Money in the bank ब्रीफकेस रखने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया था।
वहीं, कार्मेला ने मिस Money in the bank बनने के बाद इस ब्रीफकेस को 287 दिनों तक अपने पास रखने के बाद साल 2018 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ कैश इन किया था। इसी के साथ कार्मेला ने सबसे ज्यादा दिनों तक ब्रीफकेस रखने का रिकॉर्ड बना लिया था।