2- केवल एक WWE सुपरस्टार कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके मैच जीतने के बाद भी चैंपियन नहीं बन पाए
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने साल 2012 में Raw के 1000वें एपिसोड के दौरान अपने Money in the bank कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल करके WWE चैंपियन सीएम पंक के खिलाफ मैच बुक किया। इस मैच के अंतिम पलों में सीना ने पंक को STF सबमिशन मूव में जकड़ रखा था।
उसी समय से बिग शो ने मैच में दखल देते हुए सीना पर हमला कर दिया और इस वजह से सीना को DQ से मैच में जीत मिली। हालांकि, WWE का नियम है कि DQ से जीत मिलने पर किसी सुपरस्टार को चैंपियन नहीं बनाया जाएगा। यही कारण है कि सीना यह मैच जीतकर भी चैंपियन नहीं बन पाए थे।
1- 6 WWE सुपरस्टार्स को अपना Money in the bank कॉन्ट्रैक्ट डिफेंड करना पड़ा था
WWE सुपरस्टार ऐज न केवल पहले Money in the bank विजेता थे बल्कि वह ऐसे पहले सुपरस्टार थे जिन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट डिफेंड किया था और वह लैडर मैच में मैट हार्डी को हराकर अपना कॉन्ट्रैक्ट रिटेन करने में सफल रहे थे। वहीं, रॉब वैन डैम को उस वक्त के आईसी चैंपियन शैल्टन बेंजामिन के खिलाफ विनर टेक्स ऑल मैच में अपना कॉन्ट्रैक्ट डिफेंड करना पड़ा था।
बेंजामिन के खिलाफ मैच में रॉब ने यह मैच जीतकर न केवल अपना कॉन्ट्रैक्ट रिटेन किया था बल्कि वह नए आईसी चैंपियन भी बने थे। इसके अलावा डॉल्फ दो मौकों पर और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मौके पर अपना कॉन्ट्रैक्ट रिटेन करने में सफल रहे थे। वहीं, मिस्टर कैनिडी और ओटिस अपना कॉन्ट्रैक्ट डिफेंड करते हुए मैच हार गए थे।