# 2 एंड्राडे और चैड गेबल का शानदार मैच

किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट के पहले राउंड में एंड्राडे ने अपोलो क्रूज को हराया था जबकि चैड गेबल ने शैल्टन बैंजामिन को हराया था। एंड्राडे और अपोलो के बीच हुआ मैच बहुत ही अच्छा था लेकिन गेबल और बैंजामिन के बीच का मैच उतना अच्छा नहीं था।
अब इन दोनों का मैच इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर क्वार्टर फाइनल में होगा। WWE को उन्हें एक अच्छे मैच के लिए पूरा समय देना चाहिए क्योंकि यह दोनों सुपरस्टार्स कंपनी का भविष्य हैं। इन सुपरस्टार्स के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
#3 सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच का सैगमेंट

रॉ के वर्तमान टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन हैं। द आर्किटेक्ट रॉ टैग टीम चैंपियन के साथ यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। ये सुपरस्टार्स रॉ टैग टीम टाइटल्स को क्लैश ऑफ चैंपियंस में डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।
वहीं इसी पीपीवी में रॉलिंस अपने यूनिवर्सल टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रॉ में फाइट देखने को मिल सकती है।