WWE की चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस ने पिछले कुछ हफ्तों में नए मोड़ लेने शुरू कर दिए हैं। RAW में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर मुश्किलों से घिरे हुए हैं, क्योंकि एक तरफ उन्हें एजे स्टाइल्स की चुनौती से पार पाना है, वहीं द मिज़ भी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करने के मौके की तलाश में हैं।
इसके अलावा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन भी दिलचस्प बनती जा रही है। फिन बैलर ने भी वापसी की है और कई सुपरस्टार्स उनके खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच हासिल करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने ये जिम्मेदारी विलियम रीगल के हाथों में सौंप दी है।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी दुश्मनी जो WWE TLC 2020 के बाद शुरू हो सकती हैं
दूसरी ओर ब्लू ब्रांड में कार्मेला भी SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई हैं। वहीं रोमन रेंस और केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन भी फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE के शोज़ में जरूर होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो WWE TLC 2020 में वापसी कर सकते हैं
सेड्रिक एलेक्जेंडर को WWE RAW में द न्यू डे को चुनौती देनी चाहिए
द हर्ट बिजनेस ने पिछले कुछ महीनों में RAW में शानदार प्रदर्शन किया है। एक तरफ बॉबी लैश्ले टीम के टॉप परफ़ॉर्मर रहे हैं वहीं सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
कुछ हफ्ते पहले एलेक्जेंडर ने ज़ेवियर वुड्स को चैलेंज किया और उनके खिलाफ क्लीन तरीके से जीत प्राप्त की थी। वहीं पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के शो में उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को चुनौती दी और उन्हें भी हराने में सफलता पाई।
एलेक्जेंडर अब RAW में एक बार फिर द न्यू डे को चुनौती दे सकते हैं, जिससे WWE TLC 2020 के लिए एक धमाकेदार RAW टैग टीम चैंपियनशिप मैच को बुक किया जा सकेगा। साथ ही एलेक्जेंडर को भी पुश दिया जा सकेगा, जो उन्हें काफी समय पहले मिल जाना चाहिए था।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE TLC 2020 में रोमन रेंस को जीत जरूर मिलनी चाहिए
रिडल WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए बॉबी लैश्ले को चुनौती दें
पिछले हफ्ते RAW में बॉबी लैश्ले, जैफ हार्डी और रिडल के बीच झड़प देखने को मिली। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रिडल अब WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लैश्ले को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
इस हफ्ते रिडल, लैश्ले को उनके टाइटल के लिए चुनौती दे सकते हैं। वहीं जैफ हार्डी भी इसी स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं, इसलिए संभावनाएं ये भी हैं कि रिडल और हार्डी टीम भी बना सकते हैं।
रेचल गोंजालेज़, रिया रिप्ली पर अटैक कर बड़े मैच के होने के संकेत दें
रेचल गोजालेज़ NXT विमेंस डिविजन की सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से हैं और दोनों के बीच कई यादगार मैच लड़े जा चुके हैं। पिछले हफ्ते रेचल ने पूर्व NXT विमेंस चैंपियन एम्बर मून को हराकर दिखाया था कि वो क्या करने में सक्षम हैं।
मैच के बाद रिया रिप्ली, एम्बर मून के बचाव में उतरी थीं। इस हफ्ते गोजालेज़ को रिप्ली पर अटैक कर एक धमाकेदार फ्यूड की नींव रखनी चाहिए।
पैट मैकेफी, पीट डन को NXT चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनने में मदद करें
WWE NXT ने पुष्टि कर दी है कि इस हफ्ते फिन बैलर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के लिए पीट डन और काइल ओ'राइली के बीच मैच लड़ा जाएगा। डेमियन प्रीस्ट और कैरियन क्रॉस भी इस एंगल में शामिल हैं। क्रॉस इस हफ्ते नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में दखल दे सकते हैं, लेकिन WWE को इस एंगल को बाद के लिए बचाकर रखना चाहिए।
इसके बजाय पैट मैकेफी को पीट डन को इस हफ्ते जीत दिलाने में मदद करनी चाहिए। इससे ओ'राइली और मैकेफी के बीच दुश्मनी शुरू हो सकती है।
रोमन रेंस की केविन ओवेंस को धमकी
रोमन रेंस और केविन ओवेंस की दुश्मनी समय बीतने के साथ और भी दिलचस्प बनती जा रही है। SmackDown में अगले हफ्ते एक बार फिर जे उसो और ओवेंस की झड़प होनी चाहिए, जिसमें ओवेंस अपनी बेहतरी के लिए उसो की खूब पिटाई करें।
इस सैगमेंट के बाद रोमन रेंस, ओवेंस के परिवार के संबंध में धमकी दे सकते हैं। वैसे भी KO को अपने परिवार से बहुत लगाव है, इसलिए ये एंगल इस स्टोरीलाइन को ज्यादा दिलचस्प बना सकता है।