WWE की चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस ने पिछले कुछ हफ्तों में नए मोड़ लेने शुरू कर दिए हैं। RAW में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर मुश्किलों से घिरे हुए हैं, क्योंकि एक तरफ उन्हें एजे स्टाइल्स की चुनौती से पार पाना है, वहीं द मिज़ भी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करने के मौके की तलाश में हैं।
इसके अलावा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन भी दिलचस्प बनती जा रही है। फिन बैलर ने भी वापसी की है और कई सुपरस्टार्स उनके खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच हासिल करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने ये जिम्मेदारी विलियम रीगल के हाथों में सौंप दी है।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी दुश्मनी जो WWE TLC 2020 के बाद शुरू हो सकती हैं
दूसरी ओर ब्लू ब्रांड में कार्मेला भी SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई हैं। वहीं रोमन रेंस और केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन भी फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE के शोज़ में जरूर होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो WWE TLC 2020 में वापसी कर सकते हैं
सेड्रिक एलेक्जेंडर को WWE RAW में द न्यू डे को चुनौती देनी चाहिए
द हर्ट बिजनेस ने पिछले कुछ महीनों में RAW में शानदार प्रदर्शन किया है। एक तरफ बॉबी लैश्ले टीम के टॉप परफ़ॉर्मर रहे हैं वहीं सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
कुछ हफ्ते पहले एलेक्जेंडर ने ज़ेवियर वुड्स को चैलेंज किया और उनके खिलाफ क्लीन तरीके से जीत प्राप्त की थी। वहीं पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के शो में उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को चुनौती दी और उन्हें भी हराने में सफलता पाई।
एलेक्जेंडर अब RAW में एक बार फिर द न्यू डे को चुनौती दे सकते हैं, जिससे WWE TLC 2020 के लिए एक धमाकेदार RAW टैग टीम चैंपियनशिप मैच को बुक किया जा सकेगा। साथ ही एलेक्जेंडर को भी पुश दिया जा सकेगा, जो उन्हें काफी समय पहले मिल जाना चाहिए था।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE TLC 2020 में रोमन रेंस को जीत जरूर मिलनी चाहिए