#2.स्ट्रीक के लिए पहला चैलेंज
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि द अंडरटेकर के रेसलमेनिया के अनडिफिटेड स्ट्रीक की सुपरस्टार्स काफी कद्र करते थे और वह रेसलमेनिया में फिनोम के खिलाफ मैच लड़ने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे। यह बात काफी कम फैंस को पता होगी कि द अंडरटेकर के रेसलमेनिया स्ट्रीक को चैलेंज देने वाले पहले सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन थे।
ऑर्टन द्वारा दिए चैलेंज के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला रेसलमेनिया 21में हुआ। हालांकि, इस मैच में ऑर्टन, द अंडरटेकर को हारने में नाकाम रहे।
#1.द अंडरटेकर के रेसलमेनिया स्ट्रीक की लोकप्रियता
द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में अपना पहला मैच साल 1991 में जीता था लेकिन उनके स्ट्रीक को वैश्विक स्तर पर पहचान साल 2002 में मिलना शुरू हुई। इससे पहले कमेंटेटर्स उनके रेसलमेनिया स्ट्रीक की जगह उसे रेसलमेनिया में द अंडरटेकर की बेहतरीन परफॉर्मेंस कहा करते थे। आपको बता दें, फैंस ने फिनोम की रेसलमेनिया स्ट्रीक को रेसलमेनिया 18 में समझना शुरू किया था जहां द अंडरटेकर ने बड़े ही मुश्किल से हराया था।