रेसलमेनिया 36 से ठीक पहले हुआ स्मैकडाउन का एपिसोड उम्मीद से कई बेहतर था और इस एपिसोड के दौरान कंपनी ने कई ऐसे दुश्मनी की शुरुआत की जिसका असर रेसलमेनिया में देखने को मिलेगा। शोज ऑफ़ शोज में होने जा रहे फेटल 5वे मैच से पहले इस हफ्ते स्मैकडाउन में विमेंस सुपरस्टार्स को अपना कौशल दिखाने का मौका मिला जबकि डेनियल ब्रायन और शिंस्के नाकामुरा ने इस एपिसोड के दौरान बेहतरीन मैच लड़ा।वहीं डॉल्फ़ जिगलर ने स्मैकडाउन के इस एपिसोड के दौरान चीजों को और भी मुश्किल बना दिया और यही कारण है कि रेसलमेनिया में उन्हें गुस्से से भरे ओटिस का सामना करना पड़ेगा। इन सब के अलावा स्मैकडाउन के मेन इवेंट में महानतम स्पोर्ट्स एंटरटेनर जॉन सीना ने रेसलमेनिया में द फीन्ड के खिलाफ होने जा रहे फायरफ्लाई फनहाउस मैच के बारे में बात की। आइए एक नजर डालते हैं उन 5 शानदार चीजों पर जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान देखने को मिली।#5 रोमन रेंस का रिप्लेसमेंटWell, that certainly was a “unique” way to address Braun Strowman replacing Roman Reigns at #WrestleMania pic.twitter.com/nf22CtwjRg— 𝕲𝖆𝖗𝖞 𝕮𝖆𝖘𝖘𝖎𝖉𝖞 (@consciousgary) April 4, 2020इस हफ्ते WWE की क्रिएटिव टीम ने खुलासा किया कि रोमन रेंस रेसलमेनिया में कम्पीट नहीं कर पाएंगे और इस पीपीवी में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप में गोल्डबर्ग को एक नए प्रतिद्वंदी की जरुरत है। कई फैंस को आशा थी कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से द बिग डॉग को क्रिएटिव तरीके से बाहर किया जाएगा लेकिन कंपनी ने ऐसा कुछ नहीं किया और उन्होंने बस घोषणा कर दी कि रेसलमेनिया में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन लेंगे।ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक समय पर WWE का भविष्य कहा जाता हैं लेकिन अचानक ही उन्होंने मिड-कार्ड में भेज दिया गया। उम्मीद है कि रेसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने से उन्हें काफी फायदा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं