WWE Raw Things Subtly Told: WWE Raw का इस हफ्ते ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला। रेड ब्रांड के इस एपिसोड में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) की वापसी के रूप में बड़ा सरप्राइज मिला। यही नहीं, Raw में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस का फेस-ऑफ हुआ।
इसके साथ ही आईसी चैंपियन पर खतरनाक हमला हुआ। वहीं, Raw में भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।
5- क्या WWE Raw में शेमस और पीट डन साथ आने वाले हैं?
WWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉन्सन रीड ने पीट डन को हराने के बाद उनपर हमला करना जारी रखना चाहा था। इसके बाद शेमस ने आकर डन को हमले से बचाया था। बता दें, केल्टिक वॉरियर और पीट एक वक्त ब्रॉलिंग ब्रूट्स नाम के फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे।
शेमस और पीट डन का एक साथ स्क्रीन पर नज़र आना इस बात का संकेत हो सकता है कि ये दोनों भविष्य में एक बार फिर टीम बना सकते हैं। हालांकि, डन फिलहाल केल्टिक वॉरियर से नाराज दिख रहे हैं। यही कारण है कि शेमस को पीट को अपने साथ लाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।
4- WWE Raw में सोन्या डेविल की टीम को डॉमिनेंट फैक्शन बनाया जा सकता है
WWE Raw में इस हफ्ते डैमेज कंट्रोल के सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच जीतने के बाद उनपर सोन्या डेविल, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क द्वारा जबरदस्त हमला कर दिया गया। डैमेज कंट्रोल का बुरा हाल करने के बाद सोन्या की टीम ने बैकस्टेज पूरे विमेंस डिवीजन को धमकी दी। ऐसा लग रहा है कि WWE ने सोन्या डेविल की टीम को अगला डॉमिनेंट फैक्शन बनाने का मन बना लिया है।
बता दें, बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान सोन्या डेविल के फैक्शन का विमेंस टैग टीम चैंपियन आईला डौन और एल्बा फायर से सामना हुआ था। अगर इस फैक्शन के कोई दो मेंबर्स आने वाले समय में डौन और फायर से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत जाते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। यही नहीं, यह फैक्शन फ्यूचर में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल करने की भी कोशिश कर सकती है।
3- ब्रॉन ब्रेकर WWE Raw में आईसी चैंपियनशिप हासिल किए बिना सैमी ज़ेन का पीछा नहीं छोड़ेंगे?
सैमी ज़ेन ने Money in the Bank 2024 में ब्रॉन ब्रेकर को हराकर आईसी चैंपियनशिप रिटेन की थी। ब्रॉन ने इसका जवाब इस हफ्ते Raw में सैमी पर खतरनाक हमला करके दिया। ऐसा लग रहा है कि ब्रेकर रेड ब्रांड में ज़ेन से आईसी चैंपियनशिप हासिल किए बिना उनका पीछा नहीं छोड़ने वाले हैं।
संभव है कि ब्रॉन ब्रेकर को भविष्य में एक बार फिर सैमी ज़ेन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। देखा जाए तो ब्रॉन काफी खतरनाक सुपरस्टार हैं और सैमी का एक बार फिर पूर्व NXT चैंपियन को हराना काफी मुश्किल काम होगा। संभावना ज्यादा है कि ब्रेकर आईसी चैंपियनशिप रीमैच मिलने पर ज़ेन को हराते हुए उनकी बादशाहत का अंत कर सकते हैं।
2- WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में लिव मॉर्गन के साथ मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा को हराया था। लिव इस मुकाबले के बाद डॉमिनिक के साथ जीत सेलिब्रेट करने लगीं। तभी रिया रिप्ली की चौंकाने वाली वापसी हुई और उन्हें देखकर मॉर्गन वहां से भाग खड़ी हुई थीं।
रिया अपने साथी डॉमिनिक मिस्टीरियो को लिव मॉर्गन के साथ पाकर काफी निराश थीं। डॉमिनिक ने रिप्ली को मनाने की कोशिश की लेकिन वो बैकस्टेज चली गईं। रिया रिप्ली की वापसी के साथ ही डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए मुश्किलें खड़ी हो चुकी हैं। यह बात तो पक्की है कि लिव मॉर्गन Raw में डॉमिनिक को रिया से दूर करने की कोशिश करना जारी रखने वाली हैं। यह देखना रोचक होगा कि जजमेंट डे मेंबर, रिप्ली के साथ अपने रिश्ते को कैसे बचा पाते हैं।
1- WWE Raw में अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर की वापसी के बाद एक बार फिर उनपर अटैक करेंगे सीएम पंक?
सीएम पंक का अभी भी ड्रू मैकइंटायर से बदला पूरा नहीं हुआ है। पंक ने इस हफ्ते Raw में एडम पीयर्स को ड्रू से सस्पेंशन हटाने को कहा। पीयर्स ने उनकी बात मानते हुए अगले हफ्ते मैकइंटायर की वापसी बुक कर दी है। इसके साथ ही एडम ने सीएम को Raw के अगले एपिसोड से दूर रहने को कहा है।
हालांकि, संभावना है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड शो में नज़र आकर एक बार फिर स्कॉटिश वॉरियर पर अटैक करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर फाइट बैक कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो खतरनाक ब्रॉल देखने को मिल सकता है और इसे रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स की जरूरत पड़ सकती है।