#3 रूबी रायट और शार्लेट फ्लेयर अपने ब्रैंड की महिला टीम की कप्तान बनती हैं
रूबी रायट में अद्भुत हुनर है और वो जबसे रॉ के मेन रॉस्टर का हिस्सा बनी हैं, उन्होंने और उनके ग्रुप ने धमाल मचाया है। वहीँ दूसरी तरफ शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन में काफी प्रसिद्ध हैं और उन्हें खुद जनरल मैनेजर ने अपनी टीम की कप्तान बनने का मौका दिया था।
रॉ में हम बैरन कॉर्बिन रूबी रायट को ये मौका देते हुए देख सकते हैं, और उसके बाद उन्हें विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है। इस कप्तान के रोल से इन दो महिला रैसलर्स को फायदा होगा, क्योंकि एक तरफ जहाँ शार्लेट के पास एक चैंपियनशिप का मौका है, तो वहीँ अगर रूबी अपनी टीम की सोल सर्वाइवर बन जाती हैं, तो वो इसका इस्तेमाल करके खुद को और बेहतर दिखाने की कोशिश कर सकती हैं, और इसकी वजह से उन्हें एक चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका देने से कंपनी के ऑफिशल्स नहीं कतराएंगे।