#2 द क्लब को एक बार फिर से मिला दिया जाए
Ad

द क्लब WWE की सबसे शानदार टैग टीम में से एक हैं। इस ग्रुप में तीन रैसलर थे: एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज।
Ad
इन तीनों रैसलर्स ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग और ROH में काफी शानदार काम किया था और यहां तक कि WWE में भी इन तीनों रैसलर्स ने फैंस का पूरा मनोरंजन किया है।
लेकिन पिछले कुछ महीनों से स्टाइल्स एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर काम कर रहे हैं। वह काफी शानदार काम करते हैं लेकिन एक ही तरह की चीज़ें ज्यादा समय तक नहीं दिखाना चाहिए। इस टीम को एक बार फिर से मिलाने पर WWE हर हफ्ते नई चीज़ें दिखा पाएगी।
इस टीम में मिलने से हमें द क्लब की दुश्मनी सैनिटी और द उसोज़ के साथ भी दिख सकती है। एजे स्टाइल्स को टैग टीम में रहते हुए काम करने कोई दिक्कत नहीं हुई है और इस कारण ऐसा करना भी चाहिए।
Edited by Mayank Mehta