इस हफ्ते की रॉ में पॉल हेमन और उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट में आर ट्रुथ ने दखल दी थी। आर ट्रुथ को यह लगा कि पॉल हेमन रॉयल रंबल मैच में नंबर 1 पर एंट्री करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है रॉयल रंबल में नंबर 1 पर उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर एंट्री करेंगे।नंबर 1 पर एंट्री करने से उनका मुकाबला जीतना मुश्किल हो सकता है क्योंकि उनके एंट्री करने के बाद और 29 सुपरस्टार्स रिंग में आएँगे और ऐसा हो सकता है कि कोई सुपरस्टार उन्हें मुकाबले से बाहर कर दे या कुछ सुपरस्टार्स मिलकर उन्हें बाहर करे। लेकिन अगर वह मुकाबला जीत गए तो यह उनके फैंस के लिए बहुत खुशी की बात होगी।ब्रॉक लैसनर के रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद यह 5 दिलचस्प चीज़े हो सकती हैं-ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनके Royal Rumble को जीतने के सबसे ज्यादा चांस है#5 हेमन बोलेंगे लैसनर का मुकाबला कोई सुपरस्टार नहीं कर सकता है, टायसन फ्यूरी की वापसी होगी🤗Wholesome @BrockLesnar is a sight to behold. @HeymanHustle(via @MinnesotaOnBTN) pic.twitter.com/TDXVhwH63K— WWE on FOX (@WWEonFOX) January 11, 2020कुछ हफ़्तों पहले स्पोर्टसकीड़ा के गैरी कैसीडी ने टायसन फ्यूरी का इंटरव्यू लिया था। इंटरव्यू के दौरान गैरी ने पूछा था कि वह अब WWE में अपना अगला मुकाबला कब और किसके खिलाफ लड़ेंगे। जिसके जवाब में फ्यूरी ने कहा था कि उन्हें अभी नहीं पता अभी वह अपनी अगली फाइट पर ध्यान दे रहे हैं जोकि जल्द ही होने वाली है। लेकिन उन्होंने कहा था कि वह जब भी WWE में वापसी करेंगे तो वह ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला करना चाहेंगे और उन्होंने यह भी कहा था कि वह ब्रॉक लैसनर को 30 सेकेंड्स में हरा देंगे।ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने दावा किया था कि फिलहाल WWE में कोई सुपरस्टार नहीं है जो ब्रॉक लैसनर का सामना कर सके। तो रॉयल रंबल के बाद देखने की मिल सकता है कि टायसन फ्यूरी आकर ब्रॉक को मुकाबले के लिए चैलेंज करे। बेशक ही फ्यूरी मुकाबला हार जाएं लेकिन यह मुकाबला रेसलमेनिया के लिए बिल्कुल सही रहेगा।