#2 रेसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए मल्टी-मैन लैडर मैच
रॉयल रंबल जीतने के बाद ब्रॉक यह दावा करे कि फिलहाल कोई भी सुपरस्टार उन्हें नहीं हरा सकता। इसी दावे के चलते रेसलमेनिया के लिए वह सारे सुपरस्टार्स को चैलेंज कर दे एक मल्टी-मैन लैडर मैच के लिए। जैसा रॉयल रंबल में हुआ वैसा शायद वहां ना हो और ब्रॉक चैंपियनशिप हार जाए।
लैडर मैच में हाई फ्लाइंग स्किल्स वाले रिकोशे भी जीत सकते हैं या ड्रू मैकइंटायर मुकाबले को जीतकर कंपनी के नए बेबीफेस बन सकते हैं। जो भी उस मुकाबले को जीतेगा उसकी दुश्मनी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ शुरू हो जाएगी।
#1 टाइटल बनाम टाइटल मैच
फिलहाल WWE में सबसे बड़ा मुकाबला जिसे माना जाएगा वह होगा द फीन्ड बनाम ब्रॉक लैसनर। रॉयल रंबल जीतने के बाद ब्रॉक लैसनर द फीन्ड को चैलेंज कर सकते हैं। रॉयल रंबल में फीन्ड का मुकाबला डेनियल ब्रायन के खिलाफ है और अब तक यही माना जा रहा है कि यह मुकाबला द फीन्ड ही जीतेंगे।
रेसलमेनिया में जो भी इन दोनों सुपरस्टार्स में से मुकाबला जीतेगा उनके पास दोनों टाइटल होंगे। यानी रॉ या स्मैकडाउन में से एक ब्रांड के पास दो टाइटल हो सकते हैं। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होगा। यह देखना होगा कि अगर ब्रॉक रेसलमेनिया में द फीन्ड के खिलाफ मुकाबला हार जाते हैं तो उसके बाद वह क्या करेंगे क्योंकि जितने भी सुपरस्टार्स द फीन्ड के खिलाफ हारे हैं आगे चलकर उन्होंने अपना किरदार बदला है।