ब्रॉक लैसनर के Royal Rumble 2020 मैच जीतने के बाद 5 दिलचस्प चीज़ें जो हो सकती है

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

इस हफ्ते की रॉ में पॉल हेमन और उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट में आर ट्रुथ ने दखल दी थी। आर ट्रुथ को यह लगा कि पॉल हेमन रॉयल रंबल मैच में नंबर 1 पर एंट्री करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है रॉयल रंबल में नंबर 1 पर उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर एंट्री करेंगे।

नंबर 1 पर एंट्री करने से उनका मुकाबला जीतना मुश्किल हो सकता है क्योंकि उनके एंट्री करने के बाद और 29 सुपरस्टार्स रिंग में आएँगे और ऐसा हो सकता है कि कोई सुपरस्टार उन्हें मुकाबले से बाहर कर दे या कुछ सुपरस्टार्स मिलकर उन्हें बाहर करे। लेकिन अगर वह मुकाबला जीत गए तो यह उनके फैंस के लिए बहुत खुशी की बात होगी।

ब्रॉक लैसनर के रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद यह 5 दिलचस्प चीज़े हो सकती हैं-

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनके Royal Rumble को जीतने के सबसे ज्यादा चांस है

#5 हेमन बोलेंगे लैसनर का मुकाबला कोई सुपरस्टार नहीं कर सकता है, टायसन फ्यूरी की वापसी होगी

कुछ हफ़्तों पहले स्पोर्टसकीड़ा के गैरी कैसीडी ने टायसन फ्यूरी का इंटरव्यू लिया था। इंटरव्यू के दौरान गैरी ने पूछा था कि वह अब WWE में अपना अगला मुकाबला कब और किसके खिलाफ लड़ेंगे। जिसके जवाब में फ्यूरी ने कहा था कि उन्हें अभी नहीं पता अभी वह अपनी अगली फाइट पर ध्यान दे रहे हैं जोकि जल्द ही होने वाली है। लेकिन उन्होंने कहा था कि वह जब भी WWE में वापसी करेंगे तो वह ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला करना चाहेंगे और उन्होंने यह भी कहा था कि वह ब्रॉक लैसनर को 30 सेकेंड्स में हरा देंगे।

ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने दावा किया था कि फिलहाल WWE में कोई सुपरस्टार नहीं है जो ब्रॉक लैसनर का सामना कर सके। तो रॉयल रंबल के बाद देखने की मिल सकता है कि टायसन फ्यूरी आकर ब्रॉक को मुकाबले के लिए चैलेंज करे। बेशक ही फ्यूरी मुकाबला हार जाएं लेकिन यह मुकाबला रेसलमेनिया के लिए बिल्कुल सही रहेगा।

#4 रेसलमेनिया के लिए ब्रॉक खुद अपना दुश्मन चुने

एक ड्रीम मैच बुक करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि ब्रॉक अपना अगला दुश्मन खुद चुने। इससे ब्रॉक शायद सीएम पंक को चैलेंज कर सकते हैं। फिलहाल सीएम पंक फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए काम कर रहे हैं ना कि WWE के लिए। अगर सीएम पंक ने यह चैलेंज स्वीकार कर लिया तो यह WWE फैंस को बहुत पसंद आएगा और इससे कंपनी को भी बहुत फायदा होगा।

इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह मुकाबला रेसलमेनिया में होने वाला सबसे बड़ा मुकाबला हो सकता है।

#3 रेसलमेनिया में जॉन सीना की वापसी

अगर ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच में 29 सुपरस्टार्स को हराने में सफल हुए तो ब्रॉक लैसनर यह साबित कर देंगे कि फिलहाल WWE में ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है जो उन्हें हरा सके। तभी जॉन सीना की वापसी देखने को मिल सकती है। जॉन सीना ने हाल ही में कहा था कि वह रेसलमेनिया में कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

रॉयल रंबल मैच खत्म होने के बाद जॉन सीना ब्रॉक को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच पुरानी दुश्मनी दोबारा से शुरू हो सकती है जोकि रेसलमेनिया में जाकर खत्म हो।

#2 रेसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए मल्टी-मैन लैडर मैच

रॉयल रंबल जीतने के बाद ब्रॉक यह दावा करे कि फिलहाल कोई भी सुपरस्टार उन्हें नहीं हरा सकता। इसी दावे के चलते रेसलमेनिया के लिए वह सारे सुपरस्टार्स को चैलेंज कर दे एक मल्टी-मैन लैडर मैच के लिए। जैसा रॉयल रंबल में हुआ वैसा शायद वहां ना हो और ब्रॉक चैंपियनशिप हार जाए।

लैडर मैच में हाई फ्लाइंग स्किल्स वाले रिकोशे भी जीत सकते हैं या ड्रू मैकइंटायर मुकाबले को जीतकर कंपनी के नए बेबीफेस बन सकते हैं। जो भी उस मुकाबले को जीतेगा उसकी दुश्मनी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ शुरू हो जाएगी।

#1 टाइटल बनाम टाइटल मैच

फिलहाल WWE में सबसे बड़ा मुकाबला जिसे माना जाएगा वह होगा द फीन्ड बनाम ब्रॉक लैसनर। रॉयल रंबल जीतने के बाद ब्रॉक लैसनर द फीन्ड को चैलेंज कर सकते हैं। रॉयल रंबल में फीन्ड का मुकाबला डेनियल ब्रायन के खिलाफ है और अब तक यही माना जा रहा है कि यह मुकाबला द फीन्ड ही जीतेंगे।

रेसलमेनिया में जो भी इन दोनों सुपरस्टार्स में से मुकाबला जीतेगा उनके पास दोनों टाइटल होंगे। यानी रॉ या स्मैकडाउन में से एक ब्रांड के पास दो टाइटल हो सकते हैं। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होगा। यह देखना होगा कि अगर ब्रॉक रेसलमेनिया में द फीन्ड के खिलाफ मुकाबला हार जाते हैं तो उसके बाद वह क्या करेंगे क्योंकि जितने भी सुपरस्टार्स द फीन्ड के खिलाफ हारे हैं आगे चलकर उन्होंने अपना किरदार बदला है।