डब्लू डब्लू ई (WWE) के इस साल के अंतिम पीपीवी TLC पर सभी की निगाह टिक गई हैं। इस पीपीवी में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन भी पहली बार फायरफ्लाई इनफर्नो मैच नजर आएंगे। ये WWE के इतिहास का पहला फायरफ्लाई इनफर्नो मैच होगा।.@RandyOrton will battle #TheFiend @WWEBrayWyatt in the first-ever Firefly Inferno Match at #WWETLC! 👀 🔥 https://t.co/JPu0Z126eV— WWE (@WWE) December 17, 2020ऐसे में अब फैंस की निगाह पर काफी ज्यादा टिक गई हैं क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपने करैक्टर के साथ काफी ज्यादा बदलाव करते हुए नजर आते हैं। ब्रे वायट के नये "द फीन्ड" अवतार को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया हैं। ऐसे में अब वो इस मैच के लिए 5 नई चीज़े कर सकते हैं:यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हार#5 TLC 2020 में फायरफ्लाई इनफर्नो मैच भी फायरफ्लाई हाउस की तरह हो सकता है:He's here.LET HIM IN.@JohnCena @WWEBrayWyatt #FireflyFunHouse #WrestleMania pic.twitter.com/3YrNy5zKpR— WWE (@WWE) April 6, 2020रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड का सामना जॉन सीना से हुआ था. ये फायरफ्लाई हाउस मैच था। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा हैरान नजर आए थे क्योंकि कुछ फैंस ने इस मैच को ख़ासा पसंद किया था जबकि कुछ फैंस ने इस मैच को सिरे से नकार दिया था। ऐसे में WWE एक बार फिर से इस मैच को भी कुछ इस तरह से बुक करने की कोशिश कर सकता हैं। ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा हैदोनों ही स्टार्स इस तरह के मैच में अपने माइंडगेम्स से अपने फैंस को हैरान कर सकते हैं। जिस वजह से ये मैच और ज्यादा दिलचस्प बन सकता हैं। फिलहाल दोनों स्टार्स पर सभी फैंस की निगाह टिक गई गई। उम्मीद की जा रही है कि फैंस को साल के अंत में अब तक का सबसे अच्छा मैच देखने को मिल सकता है।