पिछले हफ्ते हुए WWE के तीनो शो यानि रॉ, स्मैकडाउन और NXT काफी बेहतरीन रहे थे और इन शोज के दौरान फैंस को काफी अच्छे मैच और ड्रामा देखने को मिला था। आपको बता दें, WWE सुपरस्टार्स इस वक्त बैकलैश पीपीवी की तैयारियों में व्यस्त हैं, वहीं NXT सुपरस्टार्स भी NXT टेकओवर: इन योर हाउस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।पिछले हफ्ते रॉ में ऑस्टिन थ्योरी अपनी टीम से निकाले जाने के बाद सैथ राॅलिंस की टीम में शामिल हो गए थे। वहीं NXT में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले थे और NXT चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने रिया रिप्ली और लो शिराई के मैच में दखल डाला था। और स्मैकडाउन में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन को बैकलैश पीपीवी के लिए प्रतिद्वंदी मिले। साथ ही, पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान एजे स्टाइल्स ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने।यह भी पढ़े: 5 कारण क्यों WWE ने अपने ब्रांड्स के बीच सुपरस्टार्स ट्रेड शुरू करने का फैसला कियाइस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE अगले हफ्ते होने वाले रॉ, स्मैकडाउन और NXT के लिए प्लान कर रही है।5.WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को रॉ में सरप्राइज मिलेगाThis Monday on #WWERaw!@DMcIntyreWWE heads to the #VIPLounge and @MsCharlotteWWE, @NatbyNature and @NiaJaxWWE battle for the opportunity to face @WWEAsuka at #WWEBacklash. pic.twitter.com/38lIWQdgDd— WWE (@WWE) May 23, 2020पिछले हफ्ते रॉ में ड्रू मैकइंटायर की स्मैकडाउन सुपरस्टार किंग कॉर्बिन पर जीत के बाद लैश्ले नजर आए और उन्होंने मैकइंटायर को घूरकर उन्हें एक तरह से चैलेंज पेश किया। आपको बता दें, मैकइंटायर इस हफ्ते राॅ में MVP के VIP Lounge में गेस्ट के रूप में आने वाले हैं जहां आने के बाद वह MVP के नए क्लाइंट बॉबी लैश्ले और WWE यूनिवर्स को संबोधित करेंगे।.@DMcIntyreWWE has been warned. @fightbobby has his eyes on the #WWEChampion.#WWERaw #MondayNightRAW #RAWTonight pic.twitter.com/qbT65ib6SS— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) May 19, 2020संभावना है कि इस सैगमेंट के दौरान बॉबी लैश्ले दखल देकर द स्कॉटिश साइकोपैथ पर हमला कर सकते हैं। इस प्रकार, WWE बॉबी लैश्ले को ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप के लिए बड़ा खतरा साबित कर सकती है।