रॉयल रंबल ने रैसलमेनिया 35 के लिए शानदार मंच तैयार कर दिया है। इस दमदार शो तक का सफर काफी रोमांचक होने वाला है। WWE ने जो स्टोरीलाइन तैयार की है, वो काफी दमदार तरीके से आगे बढ़ रही हैं। इसी महीने के मध्य में एलिमिनिशेन चैंबर का भी आयोजन होना है। इस लिहाज से यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि फरवरी का महीना रैसलिंग और WWE के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।
हम यहां ऐसी ही कुछ रोमांचक घटनाओं का उल्लेख करने वाले हैं, जो फरवरी महीने के दौरान दर्शकों के सामने हो सकती हैं।
#5 इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बन सकते हैं बैलर
फिन बैलर जब रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उतरे तो उन्हें पूरे WWE यूनिवर्स का समर्थन मिला था। अपने पूरे प्रयास के बाद भी बैलर उन्हें नहीं हरा पाए। लेकिन, अगली रात ही रॉ में वो लियो रश और मौजूदा इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन लैश्ले के साथ दिखे और बेहतरीन किया।
यह सभी को पता है कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उतरना किसी भी प्रतिद्वंदी के लिए कभी आसान नहीं होता है। उनकी विशाल काया के सामने अच्छे-अच्छे रैसलरों को पसीना आ जाता है। फिन बैलर ने इस मैच में उनके खिलाफ उतरने की हिम्मत दिखाई। बैलर जल्द ही इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बन सकते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वह एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में विजेता बन कर उभरेंगे।
WWE बैलर और उन जैसे और भी प्रो रैसलिंग के बेहतरीन टैलेंट्स को अपने पास रखने की कोशिश करेगी।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here