#4.ब्रॉन स्ट्रोमैन हील टर्न लेंगे
ब्रॉन स्ट्रोमैन एलिमिनेशन चैम्बर में हुए 3-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हार गए थे और इसके बाद से ही वह WWE में दिखाई नहीं दिए हैं । अगर डेनियल ब्रायन रेसलमेनिया 36 में सैमी जेन को हरकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनते हैं तो स्ट्रोमैन हील टर्न लेकर उनके साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं।
#3. इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल ओपन चैलेंज
डेनियल ब्रायन में यह खूबी है कि वह हमेशा से ही यंग टैलेंट्स को आगे बढ़ने में मदद करते हैं और साल 2018 में अपनी वापसी के बाद से ही उन्होंने कई नए सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़कर उनके इन-रिंग कौशल को सुधारने में मदद की थी। अगर डेनियल ब्रायन रेसलमेनिया में नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनते हैं तो जॉन सीना के यूएस ओपन चैलेंज के तर्ज पर ओपन चैलेंज की शुरुआत कर सकते हैं।
स्मैकडाउन में शॉर्टी जी, शेमस, अली जैसे कम इस्तेमाल किये गए कई ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके साथ मिलकर ब्रायन बेहतरीन मैच लड़ सकते हैं।