WWE के बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। लॉस एंजेलिस के स्टेपल्स सेंटर में 18 नवंबर (भारत मं 19 नवंबर) को होने वाले इस शो में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।
WWE भले ही इस पीपीवी को कामयाब बनाने के लिए कई सारी चीजें कर रहा है लेकिन कंपनी को चाहिए कि इन 5 चीजों को वह सर्वाइवर सीरीज में जरूर करें। निश्चित रूप से ये 5 चीजें पीपीवी को अच्छा बनाएंगी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 चीजों पर जिन्हें सर्वाइवर सीरीज में जरूर होना चाहिए।
ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डेनियल ब्रायन की हार ना हो
सर्वाइवर सीरीज में WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला होगा। इससे पहले इस मुकाबले में एजे स्टाइल्स शामिल थे लेकिन हाल ही में हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को हराकर ना केवल WWE टाइटल अपने नाम किया बल्कि सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबले में भी शामिल हो गए।
बात करें इस मुकाबले के संभावित नतीजे कि तो यहां ब्रॉक लैसनर की जीत की संभावना काफी है क्योंकि पिछले साढ़े 5 सालों में ब्रॉक लैसनर केवल तीन बार पिन हुए हैं। हमारा ऐसा मानना है कि WWE को यहां पर डेनियल ब्रायन की जीत के लिए जाना चाहिए क्योंकि WWE यूनिवर्स डेनियल ब्रायन को हारते हुए नहीं देखना चाहता है। इसके अलावा डेनियल ब्रायन, लैसनर के मुकाबले कहीं ज्यादा टैलेंटेड सुपरस्टार हैं।
WWE सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर, नई अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें
शेन मैकमैहन को विलन बनने से बचना होगा
पिछले कुछ सालों में अगर अथॉरिटी ने कुछ साबित करने की कोशिश की है तो वह विलन के कैरेक्टर के रूप में बदल कर खुद का फायदा करना है। आप इस समय स्टेफनी मैकमैहन, शेन मैकमैहन, बैरन कॉर्बिन को ही देख लीजिए जो जानबूझकर अपने फैसले दे रहे हैं लेकिन WWE यूनिवर्स उनके फैसलों को पूरी तरह से नकार रहा है।
बैरन कॉर्बिन के हाथों में पावर आने के बाद कर्ट एंगल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, वहीं हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल पीपीवी में शेन मैकमैहन ने आखिर में दखल देकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी ही अपने नाम कर ली।
हमारे ख्याल से सर्वाइवर सीरीज जैसे बड़े पीपीवी में अथॉरिटी अपने जबरदस्ती के फैसले को लागू करने की जरूरत नहीं है, इसके अलावा शेन मैकमैहन को टीम स्मैकडाउन के खिलाफ ही विलन बनकर टाइमलाइन में आने की जरूरत नहीं है। हमारे ख्याल से शेन मैकमैहन का ऐसा करना ब्रांड के लिए नुकसान वाली बात होगी।
टीम रॉ के बीच आपस में टकराव जो उनकी हार का कारण ना बने
सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन के बीच 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच होगा।टीम रॉ में जहां ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर, बॉबी लैश्ले नज़र आएंगे तो वहीं टीम स्मैकडाउन में द मिज़, रे मिस्टीरियो, समोआ जो, शेन मैकमैहन, जैफ हार्डी होंगे।
अगर आप टीम रॉ के सभी सुपरस्टार्स पर नज़र डाले तो सारे सुपरस्टार्स आपस में किसी ना किसी तरह से दुश्मनी में शामिल है। ड्रू मैकइंटायर जहां कर्ट एंगल को हरा चुके हैं तो वहीं फिन बैलर और बॉबी लैश्ले भी पिछले कुछ हफ्तों से मुकाबलों में नज़र आ रहे हैं।
ऐसे में WWE को चाहिए कि वह सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ के बीच आपस में ही टक्कर करा दें जिससे टीम रॉ की हार हो जाए। निश्चित रूप से टीम रॉ की हार के बाद फैंस को अगले कुछ महीने और धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
शिंस्के नाकामुरा को साफ जीत हासिल करने की जरूरत
यूनाइटेड स्टेट चैंपियन शिंस्के नाकामुरा सर्वाइवर सीरीज में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले में नज़र आएंगे। इस मुकाबले में WWE को चाहिए की शिंस्के नाकामुरा की जीत हो।
ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि तीन बार के IWGP चैंपियन और दो बार के NXT चैंपियन रहे चुके शिंस्के नाकामुरा को मेन रोस्टर में वह पुश नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। उनकी रैसलिंग करने की स्टाइल उन्हें बाकी सुपरस्टार्स से अलग बनाती है।
जब शिंस्के नाकामुरा ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया तो फैंस को लग रहा था कि वह जल्द ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे लेकिन उनकी खराब बुकिंग ने सारे प्लान पर पानी फेर दिया। इन सब के बीच नाकामुरा ने रॉयल रंबल 2018 भी जीता लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ। हमारे ख्याल से सर्वाइवर सीरीज में WWE के पास अच्छा मौका है कि वह शिंस्के नाकामुरा को जीत के साथ रोस्टर पर टॉप पर आने का मौका दे।
रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला लंबा होना चाहिए
मंडे नाइट रॉ में चोट लगने के बाद बेकी लिंच सर्वाइवर सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनके बाहर होने के बाद अब सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउज़ी बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच मुकाबला होगा। निश्चित रूप से यह मुकाबला इस पीपीवी के सबसे बड़े मुकाबले में एक होगा क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स WWE के विमेंस डिवीजन में सबसे टॉप पर हैं।
हालांकि WWE को चाहिए कि इस मुकाबले की समयसीमा को लंबा करें। क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स रिंग में देर तक लड़ने में सक्षम हैं ऐसे में उनके मुकाबले को कम समय में खत्म करने की गलती WWE को नहीं करनी चाहिए।
रोंडा राउजी अभी तक WWE में अजेय रही हैं। इस दौरान वह 5 बार की चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को भी मात दे चुकी हैं वहीं पूर्व चैंपियन शार्लेट फ्लेयर भी स्मैकडाउन की टॉप फिमेल सुपरस्टार है। पिछले कुछ सालों से शार्लेट लगातार शानदार मुकाबले देती आ रही हैं। ऐसे में दोनों सुपरस्टार्स को एक शानदार मुकाबला देने के लिए समय देने की जरूरत है।
लेखक: रे टेंग, अनुवादक: अंकित कुमार