WWE TLC कुछ दिनों के अंदर होने वाला है। ये शो WWE के अंदर इस साल का आखिरी पीपीवी होगा। इस शो के अंदर WWE ने कुल 12 मुकाबले बुक किये हैं।
इनमें से कुछ मुकाबले बड़े हैं जबकि कुछ मुकाबले छोटे हैं। इस शो के अंदर कई रैसलर्स अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए दिखेंगे।
हर बार की तरह इस बार भी यूनिवर्सल चैंपियन शो के अंदर काम नहीं करने वाले हैं। ऐसे में अगर WWE को अपनी रेटिंग्स बढ़ानी है तो उन्हें कुछ ऐसा करना होगा जिससे फैंस खुश हो जाए।
कई ऐसी चीज़ें हैं जिसे करके WWE फैंस को खुश कर सकती है। लेकिन WWE अक्सर गलत निर्णय लेकर शो को बेकार बना देती है।
आइए जानते हैं ऐसी 5 चीज़ों के बारे में जिसे TLC के अंदर होना चाहिए।
#5 असुका या शार्लेट में से कोई चैंपियन बने
इस साल के हैल इन ए सैल पीपीवी में बैकी लिंच ने शार्लेट को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद से ही इनका करियर काफी अच्छा बन गया है। लिंच को हर फैन काफी पसंद करता है।
लेकिन अब समय आ चुका है कि वह अपनी चैंपियनशिप को शार्लेट या फिर असुका के खिलाफ हार जाएं।
सर्वाइवर सीरीज के अंदर हमें बैकी लिंच बनाम रोंडा राउजी का मैच दिखने वाला था लेकिन आखिरी समय पर बैकी की जगह शार्लेट को इस मैच में डाला गया।
अभी भी फैंस को बैकी लिंच बनाम रोंडा राउजी का मैच देखना है। अगर TLC में लिंच अपनी चैंपियनशिप को हार जाती हैं तो इससे ऐसा किया जा सकता है।
लिंच अगले साल रॉयल रम्बल को जीतकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी को चैलेंज कर सकती हैं। इससे हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच रैसलमेनिया में एक ड्रीम मैच दिख जाएगा।
Get WWE News in Hindi Here