पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ के धमाकेदार एपिसोड के बाद फैंस इस हफ्ते होने वाली रॉ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले हफ्ते के एपिसोड के बाद फैंस को उम्मीद है कि इस हफ्ते भी उन्हें रॉ के एपिसोड में चौंकाने वाली और शानदार चीजें देखने को मिल सकती हैं।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस हफ्ते रॉ के एपिसोड को किस तरह से बुक करता है। हमारे ख्याल से 5 ऐसी चीजें जो WWE को रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में जरूर करनी चाहिए। निश्चित रूप से यह चीजें इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड को काफी शानदार बनाएंगी।
जैफ जैरेट को एक बार फिर हराएं इलायस
जैफे जैरेट ने रॉयल रंबल पीपीवी में 30 मेंस रंबल में दूसरे नंबर पर चौंकाने वाली एंट्री की थी। इस मुकाबले में जैरेट, इलायस के साथ परफॉर्म करना चाहते थे लेकिन इलायस ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। रंबल के बाद हुई अगली रॉ में जैफ जैरेट ने रोड डॉग के साथ मिलकर इलायस के सैगमेंट के दौरान दखल दिया जिसके बाद इलायस ने उनपर हमला कर दिया।
इस हफ्ते होने वाले रॉ के एपिसोड में WWE को चाहिए कि इलायल बनाम जैफे जैरेट के मुकाबले में इलायस को जीत के लिए बुक करें।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here