#4 टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन रात का बेहतरीन मैच देंगे
Ad
सर्वाइवर सीरीज को लेकर ऐसी कुछ ही मैचेस हैं जिनकी बुकिंग से दर्शक खुश हैं। उनमें से एक है टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन। चैंपियन बनाम चैंपियन मैच भी काफी दिलचस्प है लेकिन स्टार्स से भरी इस मैच के लिए हम सभी उत्साहित हैं। टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन के बीच इस मैच में कर्ट एंगल रेड टीम के कप्तान हैं और उनकी टीम में अबतक ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर और समोआ जो हैं। वहीं ब्लू ब्रैंड की अगुवाई शेन मैकमैहन खुद कर रहे हैं और उनकी टीम में अबतक शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन और बॉबी रुड शामिल हुए हैं। अगर ये मैच रात का बेहतरीन मैच साबित नहीं हुआ तो शो को फीका पड़ने से कोई नहीं रोक सकता।
Edited by Staff Editor