#5 द बार के खिलाफ उसोज़ की जीत
Ad
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर सभी को हैरान करते हुए शेमस और सिजेरो की टैग टीम द बार ने सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ को हराकर उनसे रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। इसके बाद अब सर्वाइवर सीरीज पर उसोज़ की भिड़ंत द बार से होगी। दोनों ब्रैंड्स की टैग टीम चैंपियंस के बीच की ये भिड़ंत काफी दिलचस्प होगी। इसे लेकर दर्शक उत्साहित ज़रूर होंगे। हालांकि यहां पर अब द शील्ड को ना देख पाने की निराशा ज़रूर होगी लेकिन शेमस और सिजेरो भी बेहतरीन काम करने के लिए जाने जाते हैं। यहां पर द बार ने शील्ड को गलत ढंग से हराकर मैच में जीत दर्ज की है। आने वाले सर्वाइवर सीरीज पर उनकी भिड़ंत उसोज़ से होगी तो वहां हम उम्मीद करेंगे कि उसोज़ की जीत हो जिससे वो अपने आप को बड़ा हील साबित कर सकें। लेखक: पीयूष सचदेव, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor