# ऐसे सुपरस्टार की जीत होनी चाहिए जिसे कम मौके मिल रहे हो
सुपर शोडाउन पीपीवी में 50 अलग-अलग सुपरस्टार्स बैटल रॉयल का हिस्सा बनने वाले हैं। आमतौर पर इस तरह के मैचों को प्री-शो में स्थान दिया जाता है।
पिछले साल ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में 50 रैसलर्स के बीच मैच लड़ा गया था। मगर रॉयल रम्बल और बैटल रॉयल में फर्क यह है कि रॉयल रम्बल में सुपरस्टार्स एक-एक कर रिंग में एंट्री लेते हैं, वहीं बैटल रॉयल में सभी रैसलर एक साथ रिंग में उतरते हैं।
इस मैच में EC3 या उनके जैसे रैसलर को जीत मिलनी चाहिए, जिन्हें मेन रोस्टर में आने के बाद WWE में कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है। ना कि ऐसे रैसलर को जो पहले ही बहुत कुछ हासिल कर चुका है।
यह भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले मैच को ख़त्म करने के 5 संभावित तरीके
# WWE को फैंस के सामने नए चैंपियन लाने होंगे
पिछले साल क्राउन ज्वेल पर गौर करे तो फैंस को कोई नया चैंपियन देखने को नहीं मिला था। ब्रॉक लैसनर नए चैंपियन बने तो थे मगर वो टाइटल भी उन्होंने किसी से जीता नहीं था, रोमन रेंस द्वारा ल्यूकीमिया के कारण यूनिवर्सल टाइटल त्यागने के बाद स्ट्रोमैन और लैसनर के बीच यह चैंपियनशिप मैच लड़ा गया था।
कोई नहीं चाहता कि WWE के बार फिर उसी रणनीति पर काम करे, जिससे क्रिएटिव टीम को एक बार फिर आलोचनाओं का शिकार बनना पड़े। वैसे भी फिलहाल WWE की हालत कुछ ठीक नहीं है इसलिए कुछ रोचक पल इस इवेंट में जरूर होने चाहिए।